Mohabbat

मोहब्बत




हाँ, मैं जानती हूँ…
मैं तुम्हारी पहली मोहब्बत नहीं हूँ।
पर जब भी तुम उस मोहब्बत को याद करते हो,
तो मैं जान जाती हूँ।

हाँ, मैं जानती हूँ…
मैं सावन की पहली बारिश नहीं हूँ।
पर जब भी तुम्हारी आँखों में उसे खो देने का दर्द देखती हूँ,
तो मुझे ज़िंदगी से शिकायत हो जाती है।

हाँ, मैं जानती हूँ…
मैं वो नहीं जिसके साथ तुमने सपने सजाए थे।
पर मैं वो हूँ जिसके साथ तुमने आँसू बहाए थे।

हाँ, मैं जानती हूँ…
मैं वो सुबह का पहला ख्वाब नहीं बन सकी।
पर मैं चाँद, तारों से सजी खूबसूरत रात बनूँगी।

क्यों न आज तुम्हारे हसीन ख्वाबों के पन्ने को मोड़ दूँ,
और तुम्हारे बेपनाह इश्क को बयाँ कर दूँ।

हाँ, मैं जानती हूँ…
मैं तुम्हारी पहली मोहब्बत नहीं हूँ।
पर जो मुकम्मल हो सकी वो मोहब्बत हूँ।

रितु थापा

Translate »