Cinderella

सिंडरेला



काश, मैं

तुम्हारी पहली मुलाकात को कैद कर पाता,
तुम्हारी आंखों का रंग ढलते सूरज जैसा था।

तुम्हारी खुशबू में कैद वो गले का सिल्क दुपट्टा,
एक दूसरे से लिपटे हुए तुम्हारे सुनहरे बाल।

दिल को, तार-तार कर देने वाली मुस्कान,
मुझे आहत कर रही थी।

धीरे-धीरे मेरी ओर आती तुम,
तुम से मेरी ओर आती हवा,

तुम्हारा झुक कर किताबों को उठाना ,
हमारी उंगलियों का आपस में टकराना।

मुझे पागल कर रहा था...
तुम वो सिंडरेला हो जिसे बचपन में दादी से कहानियों में सुना था।।

रितु थापा

Translate »